PNSPGC Ghazipur

Manager Message

Managerशिक्षा और ज्ञान के विस्तार के क्रम में गाजीपुर में उच्च शिक्षा को नयी दिशा देने के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना की गई। प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित यह महाविद्यालय क्षेत्रीय अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। इस क्रम में अध्ययन अध्यापन के विशिष्ट वातवरण का निर्माण परिसर में किया गया है। शिक्षा का विस्तार सूदूरवर्ती क्षेत्र में करना इस महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है। इस दिशा में हम निरन्तर प्रयत्नशील हैं। शिक्षण कार्य के साथ-साथ महाविद्यालय प्रशासन, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी गहरी रूची रखता है, अतः समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का अयोजन महाविद्यालय में होता रहता है।

महाविद्यालय परिवार समाज के लोगों को सचेत करने के साथ युवाओं में राष्ट्रेवा का भाव जागृत करने की भी अथक प्रयास कर रहा है। इस क्रम में महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाईयाँ कार्य कर रही हैं, इसके साथ ही युवाओं को एड्स और रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए महाविद्यालयमें रेड रिबन क्लब की भी स्थापना की गई है

 

Balram Mahavidyalaya 
Manihari Ghazipur (U.P.),India
Mobile No. 9838070794,
Email:
jp.singh22110@gmail.com,
Web:
www.balrammahavidyalaya.gzp.co.in
Copyright © Balram Mahavidyalaya,Manihari,Ghazipur (U.P.)., All Rights Reserved..